महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी पर रेप का आरोप
हथेली पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ में बतायी आपबीती
महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी अस्पताल की एक चिकित्सक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चिकित्सक ने एक कथित ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा है, जिसमें उसने एक पुलिस कर्मी पर बलात्कार करने और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक अधिकारी ने बताया कि फलटन में बृहस्पतिवार देर रात होटल के एक कमरे में यह महिला चिकित्सक फंदे पर लटकी मिली। यह महिला बीड जिले की रहने वाली थी और फलटन तहसील के एक सरकारी अस्पताल में काम करती थी। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आदेश दिया कि महिला चिकित्सक ने ‘सुसाइड नोट’ में जिस पुलिस कर्मी का उल्लेख किया है, उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए। चिकित्सक ने अपनी हथेली पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ में कहा कि पुलिस उप निरीक्षक गोपाल बदाने ने कई मौकों पर उसके साथ बलात्कार किया तथा अन्य सॉफटवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

