ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमेरिकी उच्च टैरिफ की आशंका, भारत ने कसी कमर

100 फीसदी शुल्क का आरोप, ‘व्हाइट हाउस’ ने नयी घोषणाओं के संबंध में दो अप्रैल को बताया मुक्ति दिवस
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 अप्रैल (ट्रिन्यू/एजेंसी)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ के लिए 2 अप्रैल की समयसीमा से पहले, अमेरिका ने फिर कहा है कि भारत अमेरिकी कृषि वस्तुओं पर 100 प्रतिशत लेवी लगा रहा है। अमेरिका की समान जवाबी कार्रवाई के संकेत के बीच, भारत ने शुल्क ढांचे को सही करने के लिए व्यापक टैरिफ सुधार शुरू किए हैं।

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी वस्तुओं पर भारत और अन्य देशों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क की बार-बार आलोचना की है। वह दो अप्रैल से जवाबी शुल्क की एक शृंखला शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने दो अप्रैल को अमेरिका का ‘मुक्ति दिवस’ करार दिया है। ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं।’ लेविट ने हालांकि यह नहीं बताया कि शुल्क किस तरह के होंगे और कौन से देश इससे प्रभावित होंगे। इस बीच, अमेरिका की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों, दवा निर्माण और मादक पेय पदार्थों की एक विस्तृत शृंखला पर ‘उच्च’ आयात शुल्क लगाने के साथ गैर-शुल्क बाधाएं भी लगाता है।

इधर, केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को संसद को सूचित किया कि सरकार सुधारों के साथ शुरुआत करके खतरे से निपटने के लिए कमर कस रही है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे सुधार उत्पादन लागत को कम करने, घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।’ प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि भारत की टैरिफ (प्रशुल्क) नीति का उद्देश्य घरेलू उद्योगों की रक्षा करना और आयातित तथा निर्यातित वस्तुओं पर करों के माध्यम से राजस्व उत्पन्न करना है।

चीन और हांगकांग के छह अधिकारियों पर प्रतिबंध

हांगकांग : अमेरिका ने चीन और हांगकांग के उन छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन पर आरोप है कि वे ‘अंतर्राष्ट्रीय दमन’ समेत ऐसे अन्य कृत्यों में शामिल थे जिससे हांगकांग की स्वायत्तता को और नुकसान पहुंचने का खतरा था।

 

भारत शुल्क दरों में बहुत बड़ी कटौती करेगा : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत ‘अपनी शुल्क दरों में बहुत बड़ी कटौती करेगा।’ ट्रंप ने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में स्थित कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में यह बात कही। ट्रंप कई बार भारत को बहुत ऊंचे शुल्क वाला देश बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ ने कारों पर पहले ही अपने शुल्क को 2.5 प्रतिशत तक घटा दिया है। मैंने सुना कि भारत अपने शुल्क में बहुत बड़ी कटौती करने जा रहा है।

फोटो-रॉयटर्स

 

'भारत का उद्देश्य घरेलू उद्योगों की रक्षा करना'

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि भारत की टैरिफ (प्रशुल्क) नीति का उद्देश्य व्यापार को विनियमित करना, घरेलू उद्योगों की रक्षा करना और आयातित तथा निर्यातित वस्तुओं पर करों के माध्यम से राजस्व उत्पन्न करना है। मंत्री ने कहा कि भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का सदस्य है और किसी वस्तु पर लागू किए जा सकने वाले उसके अधिकतम टैरिफ के प्रति बाध्य है। वाणिज्य मंत्रालय संभावित नतीजों का आकलन करने के लिए विभिन्न परिदृश्यों पर काम कर रहा है। फोटो-एएनआई

 

सोना रिकॉर्ड 94150 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

स्टॉकिस्टों और ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में 2,000 रुपये की तेजी आई, जो करीब दो महीने में सबसे ज्यादा है। यह 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। 1 जनवरी को 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई पीली धातु की कीमत में 14,760 रुपये (18.6%) की तेजी आई है।

इस बीच, सेंसेक्स 1,390.41 अंक (1.80 प्रतिशत) गिरकर 76,024.51 पर और निफ्टी 353.65 अंक (1.50 प्रतिशत) गिरकर 23,165.70 पर बंद हुआ।

Advertisement