मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fazilka Murder Case : हाईवे पर पंजाब पुलिस का हंटडाउन; नेपाल से लौटे शूटर, हथियार समेत लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार

फाजिल्का हत्याकांड के बाद नेपाल भागे, विदेशी हैंडलरों के इशारे पर लौटे थे पंजाब
Advertisement

Fazilka Murder Case : पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फाजिल्का हत्याकांड के वांछित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। नेपाल से लौटे इन आरोपियों को पटियाला-अंबाला हाईवे पर गांव शंभू के पास दबोचा गया। पुलिस ने इनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित 9 मिमी ग्लॉक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अक्षय डेलू और अंकित बिश्नोई उर्फ कक्कड़, दोनों निवासी खैरपुर, अबोहर (फाजिल्का) के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, दोनों आरोपी अपने विदेशी हैंडलरों - अनमोल बिश्नोई और आरज़ू बिश्नोई के इशारे पर काम कर रहे थे। इनके खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, आम्र्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी 2 मई, 2025 को फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के बाद नेपाल भाग गए थे। वहां से लौटकर वे पंजाब में एक और बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर विशेष टीमों ने सुबह तड़के हाईवे पर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को बिना किसी फायरिंग के गिरफ्तार कर लिया।

बरामद हथियार आधुनिक श्रेणी का है, जिसका इस्तेमाल गैंग वार में अक्सर किया जाता है। डीजीपी ने कहा कि गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने के लिए सीमापार हैंडलरों तक कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे ऑपरेशन लगातार चलाए जाएंगे।

Advertisement
Tags :
AGTF)Anti-Gangster Task ForceDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFazilka massacreHindi Newslatest newsLawrence Bishnoi GangNepalPatiala-Ambala Highwaypunjab newsPunjab PoliceShambhuदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News