Fazilka Bribery Scandal: नाबालिग से वसूली के मामले में SSP वरिंदर बराड़ निलंबित, चार पुलिसकर्मी पहले ही गिरफ्तार
बठिंडा/चंडीगढ़, 28 मई (निस/ट्रिन्यू) Fazilka Bribery Scandal: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) वरिंदर सिंह बराड़ को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई फाजिल्का साइबर क्राइम पुलिस थाने के चार...
बठिंडा/चंडीगढ़, 28 मई (निस/ट्रिन्यू)
Fazilka Bribery Scandal: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) वरिंदर सिंह बराड़ को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई फाजिल्का साइबर क्राइम पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मियों द्वारा एक नाबालिग लड़के से वीडियो के बहाने एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में की गई जांच के बाद की गई है।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में SHO, एक रीडर और दो कांस्टेबल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब फाजिल्का के एक निवासी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर सबूतों के साथ शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने एक नाबालिग के फोन में मौजूद कुछ वीडियो के आधार पर उसे धमकाया और मामला रफा-दफा करने के लिए परिवार से रिश्वत मांगी। परिवार ने कानूनी तरीके से समाधान की कोशिश की, लेकिन अंततः उन्हें जबरन रिश्वत देने को मजबूर किया गया।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को चारों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी और राज्य की भ्रष्टाचार के प्रति "जीरो टॉलरेंस नीति" को दोहराया था।
अब जांच के आधार पर SSP वरिंदर बराड़ पर भी कार्रवाई की गई है, जिससे यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी स्तर का हो।