Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Father Day Expensive Cake : मीठा तो है मगर जेब जलाएगा... फादर्स डे पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 5 लाख का केक

Father Day Expensive Cake : मीठा तो है मगर जेब जलाएगा... फादर्स डे पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 5 लाख का केक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 जून (ट्रिन्यू)

Father Day Expensive Cake : जब अपने पिता के प्रति प्यार व्यक्त करने की बात आती है तो कुछ लोग सोच-समझकर उपहार देने का विकल्प चुनते हैं जबकि अन्य लोग शांत डिनर या दिल को छू लेने वाले नोट की योजना बनाते हैं। वहीं, कुछ लोग अपने पिता को केक भी उपहार में देते हैं। अगर आप अपने पिता के केक देंगे तो उसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 2000 हजार होगी।

Advertisement

मगर, सोशल मीडिया पर फादर्स डे का केक खूब वायरल हो रहा है, जोकि आम कीमत से काफी महंगा है। इस केक ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। दरअसल, यह केक कोई मामूली नहीं बल्कि इसकी कीमत 5 लाख रुपए हैं। 15 जून को फादर्स डे के मौके पर एक फूड डिलीवरी ऐप से वायरल स्क्रीनशॉट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, क्योंकि 500 ग्राम के हेजलनट चॉकलेट केक की कीमत 5 लाख रुपये थी।

जबकि उसी प्लेटफॉर्म पर 400 रुपये और 599 रुपये वाले केक भी रखे हुए थे। एक बटरस्कॉच केक और एक रेड वेलवेट केक - हेजलनट चॉकलेट केक डेसर्ट के गोल्डन बॉय के रूप में सामने आया। सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट लेकर शेयर करने और सवाल करने में देर नहीं लगाई कि क्या यह एक लग्जरी ट्रीट है या बस एक मजेदार गड़बड़ी है।

एक्स पर एक यूजर ने महंगे केक का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, " यह वाकई बहुत ही सस्पेंडेड चीज है, इसलिए आप लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए। ईटश्योर पर 5 लाख का केक????" यह शायद डिलीवरी ऐप में टाइपो या तकनीकी गड़बड़ी थी, लेकिन यह बहुत ज़्यादा कीमत जल्दी ही वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। एक यूजर ने मजाक में कहा, "भाई, शिकायत मत करो, कम से कम उन्होंने तुम्हें 40% की छूट तो दी।"

एक अन्य ने लिखा, "5,000 रुपये में आप 5 केक खरीद सकते हैं और 5 लाख रुपये में आप 5 आईफोन खरीद सकते हैं। LOL।" एक यूजर ने मजाक में कहा, "5 लाख रुपये में मैं अपने गांव की पूरी बेकरी खरीद सकता हूं।" पोस्टर में यह भी लिखा है कि वे "डिलीवरी शुल्क के रूप में 80,000 रुपये से ज्यादा भी ले रहे हैं।"

Advertisement
×