Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहतक में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

रंजिश में हुई वारदात : हत्या के मामले में जेल में बंद है मृतक का बेटा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
खरखौदा के अस्पताल में उपचाराधीन मुठभेड़ में घायल आरोपी। -हप्र
Advertisement

रोहतक जिले के गांव बलियाना में शुक्रवार दोपहर हमलावरों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, गांव बलियाना निवासी धर्मबीर और उसका पुत्र दीपक घर पर थे। इसी दौरान कुछ हमलावर वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। धर्मबीर और दीपक को कई गोलियां लगीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आईएमटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी राकेश और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी राकेश ने बताया कि मृतक धर्मबीर का बेटा सागर हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। डेढ़ साल पहले गांव में एक युवक की हत्या हुई थी, जिसका आरोप सागर पर लगा था। पुलिस को शक है कि उसी रंजिश का बदला लेने के लिए यह हमला

Advertisement

किया गया।

Advertisement

खरखौदा में मुठभेड़ के बाद पकड़े दो आरोपी

खरखौदा (सोनीपत) (हरेंद्र रापड़िया/हप्र) : बलियाना गांव में पिता-पुत्र की हत्या कर फरार हुए आरोपियों में से दो को सोनीपत की स्पेशल यूनिट एंटी गैंगस्टर टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिमांशु व सन्नी दोनों बलियाना के रहने वाले हैं और दोस्त हैं। मुठभेड़ में दोनों घायल हो गए। उन्हें पीजीआई खानपुर कला रेफर किया गया है। पुलिस कमिश्नर ममता सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सोनीपत की टीम ने एनएच 334बी के झरोठी टोल प्लाजा के पास आरोपियों की कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। हिमांशु के दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी, जबकि सन्नी के एक पैर में गोली लगी है।

Advertisement
×