ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fatehabad News: माइनर में मिले युवक के शव की हुई पहचान, भाई-भाभी पर हत्या का आरोप

फतेहाबाद, 11 अप्रैल (हप्र) Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव ढाणी बिंजा लाम्बा में खुम्बर माइनर से बरामद युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान गांव फुलां निवासी अशबीर के रूप में हुई है। युवक के चचेरे...
Advertisement

फतेहाबाद, 11 अप्रैल (हप्र)

Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव ढाणी बिंजा लाम्बा में खुम्बर माइनर से बरामद युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान गांव फुलां निवासी अशबीर के रूप में हुई है। युवक के चचेरे भाई ने युवक के सगे भाई वह भाभी पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि गांव फुलां में उनके गांव के बाहर खेत के पास ही उसके चाचा देवीलाल का मकान है। जिसमें उसके चचेरे भाई राजेश, राजेश की पत्नी व चचेरा भाई अशबीर रहते हैं। देवेंद्र ने बताया कि अक्सर वह खेत जाते समय अपने चचेरे भाई अशबीर को मिलकर जाता था।

देवेंद्र ने बताया कि वह  9 तारीख को अशबीर को मिलने गया तो उसे राजेश ने बताया की अशबीर घर नहीं है और वह कहां गया है, उसके बारे में उसे पता नहीं है। राजेश की बातों पर उसे संदेह हुआ। जिसके बाद उसने आसपास पता किया तो उसे पता चला कि राजेश और अशबीर में झगड़ा हुआ था।

वीरवार को 10 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। जिस पर वह अपने परिवार के सहित सदर थाने पहुंचा और पुलिस के साथ नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में पहुंचा। जहां शव की पहचान उसने अशबीर के रूम में की।

उसने बताया कि अशबीर के हाथ की उंगलियों और पैर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिस कारण उसे संदेह है कि उसकी हत्या की गई है। देवेंद्र ने अशबीर के भाई राजेश व उसकी पत्नी पर हत्या के आरोप जड़े हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement
Tags :
Fatehabad body recoveredFatehabad newsharyana newsHindi Newsफतेहाबाद शव बरामदफतेहाबाद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार