Fatehabad News: फतेहाबाद में मकान की छत गिरी, एक की मौत, पत्नी, बेटा व बेटी गंभीर
Fatehabad News: फतेहाबाद जिले मे कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिसके जगह जगह जलभराव के साथ गरीबों के कच्चे घर भी ढह रहे हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं।
बीती रात जिले के गांव मंघेड़ा में एक मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें:Delhi flood: यमुना का पानी मजनू का टीला की गलियों में घुसा; घर-दुकानें डूबीं, जनजीवन अस्त-व्यस्त
गांव में बृहस्पतिवार को पवन कुमार अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक मकान की छत ढह गई। मलबे में दबने से पवन कुमार, उनकी पत्नी छिंदर कौर, बेटी रिया और बेटा देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें:Punjab flood: बाढ़ का कहर, लुधियाना में अलर्ट, मौत का आंकड़ा 43 पहुंचा, 1.7 लाख हेक्टेयर फसलें तबाह
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत टोहाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अग्रोहा में उपचार के दौरान पवन कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी छिंदर कौर, बेटी रिया और बेटा देवेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।