Fatehabad News: भूथन कलां में रक्षाबंधन के दिन दो बहनों के अकेले भाई की तालाब में डूबने से मौत
Fatehabad News: फतेहाबाद के निकट स्थित गांव भूथन कलां में रक्षाबंधन के दिन तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। तालाब व्यक्ति के घर के सामने ही बना हुआ है। हालांकि सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव ही बाहर निकाला जा सका।
42 वर्षीय सुरेंद्र कुमार गांव भूथन कलां में अपने घर के सामने ही बने तालाब में नहलाने के लिए पशुओं को लेकर गया था। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह भैंस के कटड़े को निकालने के लिए तालाब में उतर गया। किनारे के पास ही बैठे दो लोगों ने उसे ज्यादा अंदर जाने से मना भी किया, मगर वह नहीं माना।
इसके थोड़ी ही देर में वह डूबने लगा। यह देखकर तालाब किनारे बैठे दोनों लोगों ने शोर मचाया। इस पर आसपास से और ग्रामीण पहुंचे। करीब 15-20 ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर उसे बाहर निकालने का प्रयास भी किया। संभावना है कि वह तालाब के दलदल में फंस गया जिस कारण उसे ढूंढने में कुछ देर लग गई। तब तक सुरेंद्र कुमार ने पानी में दम तोड़ दिया था। डेढ़ घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका।
सुरेंद्र कुमार की दो बहनें भी हैं। मगर, वह रक्षाबंधन से चार दिन पहले आकर चली गई थी। गांव में त्योहार के दिन ही अनहोनी होने से गम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, सुरेंद्र कुमार शादीशुदा था। मगर उसके बच्चे नहीं हैं। परिवार में सिर्फ पत्नी है। वे तीन भाई थे। उसके दोनों बड़े भाईयों की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी है। अब तीनों भाईयों में छोटे सुरेंद्र की भी मौत हो गई।