Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad News : फर्ज के खातिर गर्मी को दी मात... भरी दोपहर में एस पी ने शहर में की पैदल गश्त, नशे पर कसेंगे शिकंजा

थाना व चौकी का निरीक्षण किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के बाजार में पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करते एस पी सिद्धांत जैन हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/फतेहाबाद, 29अप्रैल (हप्र)

Fatehabad News : नवनियुक्त एस पी सिद्धांत जैन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। पुलिस कर्मियों की परेड व तोंद घटाने व काम करने की आदत डालने के आदेश के बाद मंगलवार को एसपी सिद्धांत जैन ने दोपहर 4बजे जवाहर चौक से शहर पुलिस चौकी तक पैदल गश्त की। उनके साथ डीएसपी संजय कुमार, शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी थे। शहर पुलिस चौकी पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया।

Advertisement

इस दौरान एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नई पोस्टिंग के बाद शहर को देखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए पैदल गश्त की गई है। सप्ताह में दो दिन पुलिसकर्मी पैदल गश्त करेंगे, यह हमने नियम बनाया हुआ है। एरिया बहुत अच्छा है। लोग नई चीजें सीखने को तैयार हैं। नशे को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है।

भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जिले के कुछ मुख्य प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की बात कही। सीसीटीवी कैमरों को लेकर प्रोजेक्ट का भी वह रिव्यू करेंगे। सीसीटीवी मुख्य चौक चौराहों पर लगाने बेहद जरूरी है। इसके लिए शहर की संस्थाओं से बात की जाएगी।

थाना शहर, सदर व चौकी बस अड्डा फतेहाबाद के रिकॉर्ड का निरीक्षण कर जांच की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी थाना शहर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आने वाली शिकायतों का इंद्राज कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करे। सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी से निभाये। थाना व चौकी में आने वाले शिकायतकर्ता से सहयोग और सम्मान पूर्वक व्यवहार कर उनकी बातों को ध्यान से सुने।

अदालत से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने व अन्य मामले में शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। अपराध नियंत्रण के लिए अपने अपने क्षेत्र में पुलिस गश्त में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाना में लंबित अभियोगों के निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ताओं को निर्देशित करते कहा कि सभी लंबित अभियोगों का समय सीमा के अंदर निदान करे और अनुसंधानकर्ता के साथ प्रभारी थाना भी घटना स्थल पर जाए।

किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क करे। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक थाना सदर परिसर में पुलिस जवानों के रहन-सहन व मैस आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए व कहा कि मेस में सफाई का विशेष ध्यान रखें।

Advertisement
×