ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fatehabad Encounter: फतेहाबाद में पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़, कैदी व हमलावर दो मरे, पुलिस कर्मी घायल

Fatehabad Encounter: फतेहाबाद में पुलिस व अपराधियों में मुठभेड़, कैदी व हमलावर दो मरे, पुलिस कर्मी घायल
फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में दाखिल पुलिस कर्मी
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र , फतेहाबाद, 20दिसंबर

Fatehabad Encounter: फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास अपराधियों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। फिलहाल एक मृतक का शव बड़ोपल गांव के पास ही पड़ा है और भारी पुलिस बल वहां तैनात है तो वहीं दूसरे शव को फतेहाबाद नागरिक अस्पताल लाया गया है।

Advertisement

घटना में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शस्त्र अधिनियम के मामले में फरीदाबाद पुलिस फरीदाबाद जेल में बंद रवि नामक युवक को पेश करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम रवि को वापस फरीदाबाद जेल के लिए ले जाने लगी तो रास्ते में गांव बड़ोपल के निजी ढाबा के पास लघु शंका के लिए गाड़ी रोकी गई।

बताया जा रहा कि इसी दौरान दो या तीन बाइक पर युवक आए और आते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बाइक पर सवार होकर आया युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

इस फायरिंग में कैदी रवि को भी कमर में गोली लगी। रवि को फतेहाबाद अस्पताल लाया गया यहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना में फरीदाबाद पुलिस के एक जवान सुरजीत को भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उसके बाजू में गोली लगी है, फ़िलहाल पुलिस कर्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

मारा गया कैदी सोनीपत जिले का है। बताया जाता है कि उसके खिलाफ करीब दो दर्जन मामले है जबकि हमलावर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि हमलावर का मकसद कैदी को मारना था या छुड़वाना। मारे गए हमलावर के पास मिर्च पाउडर के पैकेट मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका मकसद कैदी को छुड़ाने का था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFatehabad Crime NewsFatehabad EncounterFatehabad newslatest news