Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad: गहरे गड्ढे में गिरी कार, एक की मौत, डॉग स्क्वाड टीम ने बचाई चार लोगों की जान

Fatehabad Road Accident: फतेहाबाद जिले के गांध धारसूल में एक डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पानी से भरे गहरे खड्ढे में जा गिरी, लेकिन पुलिस की डॉग स्क्वाड टीम ने सतर्कता दिखाते हुए कार सवार  तीन व्यक्तियों को एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद खड्ढे में पलटी कार। हप्र
Advertisement

Fatehabad Road Accident: फतेहाबाद जिले के गांध धारसूल में एक डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पानी से भरे गहरे खड्ढे में जा गिरी, लेकिन पुलिस की डॉग स्क्वाड टीम ने सतर्कता दिखाते हुए कार सवार  तीन व्यक्तियों को एक दो वर्षीय मासूम को बाहर निकालकर उनकी जान बचा दी। हादसे में कार सवार युवक अमन व उसके परिवार का पालतू कुत्ता 'बर्फी' डूब गए।

जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वाड प्रभारी उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह व सिपाही हरदीप सिंह, टीम सहित एक सर्च अभियान के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव धारसूल के निकट एक महिला ने मदद की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि कुछ ही दूरी पर एक कार पानी में पलट चुकी है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है।

Advertisement

डॉग स्क्वाड टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक ओमवीर व सिपाही हरदीप ने पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत उन्होंने दो पुरुष, एक महिला और एक नन्ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार में कुल पांच लोग और एक पालतू डॉगी सवार थे अमन कुमार, नरेश कुमार, नीतू रानी, दामिनी, नव्या और डॉगी 'बफी'। दुर्भाग्यवश, युवक अमन ड्राइवर सीट पर फंसे रहे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। कुत्ता बफी भी इस हादसे में अपनी जान न बचा सका।

जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा अपनी डॉग स्क्वाड टीम के निस्वार्थ कार्य, साहसिक प्रयास और जनसेवा-भावना की प्रशंसा की है।

Advertisement
×