Fatehabad Accident : पिकअप गाड़ी की छत से नीचे आ गिरे कावड़ लेकर लौट रहे 2 युवक, एक ने तोड़ा दम; परिजनों ने काटा हंगामा
हरिद्वार से कावड़ लेकर फतेहाबाद लौट रहे 2 कावड़िये संदिग्ध परिस्थिति में पिकअप गाड़ी की छत से नीचे आ गिरे। हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
देर शाम नागरिक अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन युवक की मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद से 8/10 युवकों का ग्रुप कावड़ लेने हरिद्वार गया था। जब वे कावड़ लेकर वापस लौट रहे थे तो हादसा हुआ।
परिजनों ने बताया कि आज सुबह उन्हें दूसरे युवकों का फोन आया और बताया कि राहुल व भूषण चलती गाड़ी से नीचे गिर गए। वह अस्पताल लेकर गए, लेकिन उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद में निजी एंबुलेंस से दोनों युवकों को फतेहाबाद ले आए।
परिजनों ने मामले में साजिश का अंदेशा प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें गुमराह किया जा रहा था। अब जाकर पता चला कि 24 वर्षीय युवक राहुल की मौत हो गई है। हादसा मुज्जफरनगर के पास हुआ है।