ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers Protest : किसानों के सपोर्ट में उतरीं विनेश फोगाट, बोलीं- ‘समय आ गया है डटकर मुकाबला किया जाए'

Farmers Protest : कांग्रेस नेता विनेश फोगाट पहुंची खनौरी सीमा
Advertisement

जींद,15 दिसंबर (भाषा)

Farmers Protest : कांग्रेस नेता विनेश फोगाट रविवार को खनौरी सीमा पहुंची। उन्होंने हरियाणा व पंजाब के किसानों और लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि डटकर मुकाबला किया जाए।

Advertisement

जुलाना विधानसभा सीट से विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे लोगों की समाज की जरूरत है। अगर बार-बार मैदान की लाइन को छू के जाएंगे तो विरोधी भी सोचेंगे कि हम कमजोर हैं। डल्लेवाल खनौरी सीमा पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। चिकित्सकों ने भी डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत बताई है।

फोगाट ने कहा कि समाज को जगजीत सिंह डल्लेवाल की जरूरत है और उनके लिए हर दिन, हर घंटा मुश्किल होता जा रह है। डल्लेवाल यह सब सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं इसलिए पंजाब और हरियाणा के लोगों से अपील है कि वे इस आंदोलन से जुड़े और डटकर मुकाबला करें। आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है और सरकार को इसका समाधान निकालना होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा इसलिए हम सभी को एकजुट होकर दिखाना होगा और आगे बढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना होगा। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)-गैर-राजनीतिक के बैनर तले किसान 13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली जाने पर रोके जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।

फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी के अलावा, किसान कर्ज माफी, किसानों और खेतीहर मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस द्वारा आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय' की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Congress leader Vinesh PhogatDainik Tribune newsDelhi Chalofarmer leader Jagjit Singh Dallewalfarmers' protestfast unto deathHindi NewsJagjit Singh DallewalKhanauri Borderlatest newsmspPrime Minister Narendra Modipunjab newsSamyukt Kisan MorchaSarwan Singh PandherShambhu Borderआमरण अनशनकिसान आंदोलनखनौरी बॉर्डरजगजीत सिंह डल्लेवालदिल्ली चलो मार्चसंयुक्त किसान मोर्चासरवन सिंह पंधेरहरिंदर सिंह लखोवालहिंदी खबर