ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers Protest : कल होंगे आमरण अनशन को 100 दिन पूरे, डल्लेवाल के समर्थन में किसान करेंगे सांकेतिक भूख हड़ताल

डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर पर आज 99वें दिन जारी रहा
जगजीत सिंह डल्लेवाल की फाइल फोटो।
Advertisement

संगरूर, 4 मार्च (निस)

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 वें दिन पर बुधवार को देश भर में किसान सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे। डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर पर आज 99वें दिन जारी रहा।

Advertisement

शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार

किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह रात को किसान नेताओं को घरों से गिरफ्तार किया गया है, वह निंदनीय है। लोकतंत्र में ऐसे पुलिसिया दमन के लिए कोई स्थान नहीं है। शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों का बातचीत के माध्यम से समाधान करना चाहिए।

साथ ही हिरासत में लिए गए सभी किसान नेताओं को रिहा करना चाहिए। बता दें कि, कल सुबह 9 बजे से खनौरी किसान मोर्चे पर किसान सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जिन्हें जगजीत सिंह डल्लेवाल संबोधित करेंगे।

Advertisement
Tags :
100 days of fast unto deathDainik Tribune newsfarmer leader Jagjit Singh Dallewalfarmers' protestHindi NewsKhanauri Borderlatest newsProtest NewsPunjab farmers protestpunjab newsSangrur NewsSymbolic hunger strike by farmersदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज