ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers Protest: दिल्ली को जाने वाला रास्ता फिर बंद, पटियाला खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे डीआईजी

डल्लेवाल की सुरक्षा को लेकर किसानों ने बनाया तीन लेयर घेरा
Advertisement

संगरूर 9 दिसंबर (निस)

Farmers Protest: खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत तेजी से बिगड़ती जा रही है। अब डल्लेवाल बेड पर आराम कर रहे है।

Advertisement

किसानों ने इसे लेकर आज डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है। डल्लेवाल से 250 मीटर की दूरी पर किसानों ने तीन लेयर घेरा सुरक्षा बनाई गई है। तीसरी लेयर में चारों तरफ टरालियां खड़ी करके उनको एक दूसरे से बेल्डिंग किया गया है, ताकि पहले की तरह डल्लेवाल को प्रशासन उठा कर ना लिजा सके।

इस के चलते कुछ दिन पहले दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खोला रास्ता आज यानि सोमवार को फिर से बंद कर दिया गया है । डॉक्टर स्वैमान‌ के अनुसार डल्लेवाल का वजन तेजी से घटना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।

डॉक्टर के अनुसार 24 घंटे के करीब डेढ़ किलो भार घटना भी सेहत के लिए ठीक नहीं। आज सुबह डीआईजी उनका हाल जानने के लिए खनौरी बार्डर पर पहुंचे। उन्होंने‌ पहले अन्य किसान नेताओं से बातचीत की और फिर वह डल्लेवाल के पास उनसे मिलने के लिए पहुंचे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDallewalDelhi Road closed againDIGfarmers' protestNational NewsPatiala Khanauri borderpunjab news