ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers' protest LIVE पुलिस बंदोबस्त को चकमा देकर शंभू पहुंचने निकले किसान, सुरक्षा चाक-चौबंद

अमन सूद/ट्रिन्यू पटियाला, 6 मई Farmers' protest पंजाब में मंगलवार को किसान आंदोलन ने फिर जोर पकड़ा जब भारी पुलिस बंदोबस्त और सील की गई सीमाओं के बावजूद किसानों ने शंभू में प्रस्तावित धरना देने का संकल्प दोहराया। प्रशासन द्वारा...
फाइल फोटो
Advertisement

अमन सूद/ट्रिन्यू

पटियाला, 6 मई

Advertisement

Farmers' protest पंजाब में मंगलवार को किसान आंदोलन ने फिर जोर पकड़ा जब भारी पुलिस बंदोबस्त और सील की गई सीमाओं के बावजूद किसानों ने शंभू में प्रस्तावित धरना देने का संकल्प दोहराया। प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के बावजूद मोगा और जगराओं में बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होकर मार्च के लिए रवाना हो गए।

यह प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में हो रहा है। किसान 19 मार्च को शंभू में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में फिर सड़कों पर हैं। उस दिन चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के बाद कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था, जिससे आंदोलन और भड़क गया था।

किसानों की मांग है कि 19 मार्च की पुलिस कार्रवाई के दौरान जो सामान कथित रूप से जब्त या गायब हुआ, उसके लिए मुआवजा दिया जाए। उनका दावा है कि यह सामान बाद में आप नेताओं और कुछ पुलिसकर्मियों से जुड़े लोगों के पास से बरामद हुआ है।

प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सीमाओं को सील कर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है। हालांकि, किसानों ने स्पष्ट किया है कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और हर हाल में शंभू पहुंचकर अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएंगे।

Advertisement
Tags :
AAP AllegationsFarmer Agitationfarmers marchfarmers' protestJagraonMogaPolice CrackdownPolice-Farmer ClashProtest 2025punjab newsSamyukta Kisan MorchaShambhu BorderShambhu Dharnashivraj singh chouhanआंदोलन 2025आम आदमी पार्टी विवादकिसान आंदोलनकिसान मार्चकिसान विरोधजगराओंपंजाब समाचारपुलिस और किसान टकरावपुलिस कार्रवाईमोंगाशंभू धरनाशंभू बॉर्डरशिवराज सिंह चौहानसंयुक्त किसान मोर्चा