Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmers' protest LIVE पुलिस बंदोबस्त को चकमा देकर शंभू पहुंचने निकले किसान, सुरक्षा चाक-चौबंद

अमन सूद/ट्रिन्यू पटियाला, 6 मई Farmers' protest पंजाब में मंगलवार को किसान आंदोलन ने फिर जोर पकड़ा जब भारी पुलिस बंदोबस्त और सील की गई सीमाओं के बावजूद किसानों ने शंभू में प्रस्तावित धरना देने का संकल्प दोहराया। प्रशासन द्वारा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फाइल फोटो
Advertisement

अमन सूद/ट्रिन्यू

पटियाला, 6 मई

Advertisement

Farmers' protest पंजाब में मंगलवार को किसान आंदोलन ने फिर जोर पकड़ा जब भारी पुलिस बंदोबस्त और सील की गई सीमाओं के बावजूद किसानों ने शंभू में प्रस्तावित धरना देने का संकल्प दोहराया। प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के बावजूद मोगा और जगराओं में बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा होकर मार्च के लिए रवाना हो गए।

यह प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में हो रहा है। किसान 19 मार्च को शंभू में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में फिर सड़कों पर हैं। उस दिन चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के बाद कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था, जिससे आंदोलन और भड़क गया था।

किसानों की मांग है कि 19 मार्च की पुलिस कार्रवाई के दौरान जो सामान कथित रूप से जब्त या गायब हुआ, उसके लिए मुआवजा दिया जाए। उनका दावा है कि यह सामान बाद में आप नेताओं और कुछ पुलिसकर्मियों से जुड़े लोगों के पास से बरामद हुआ है।

प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सीमाओं को सील कर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है। हालांकि, किसानों ने स्पष्ट किया है कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और हर हाल में शंभू पहुंचकर अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएंगे।

Advertisement
×