ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers Protest : 18 दिसंबर को न्यायालय की ओर से गठित समिति से नहीं मिल पाएंगे किसान, जानें वजह

अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार से ही करेंगे बातचीत
Advertisement

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (भाषा)

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि किसान 18 दिसंबर को पंचकूला में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति से नहीं मिल पाएंगे। डल्लेवाल ने समिति का नेतृत्व करने वाले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह को लिखे पत्र में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के दो मंचों ने फैसला किया है कि वे उनकी चिकित्सा और शंभू सीमा पर घायल किसानों की स्थिति के मद्देनजर समिति से नहीं मिल पाएंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर केवल केंद्र सरकार से ही बातचीत करेंगे। उच्चतम न्यायालय ने 13 दिसंबर को सुनवाई के दौरान कहा था कि समिति प्रदर्शनकारी किसानों से बात करेगी और अदालत को सिफारिशें देगी, जिन्हें अंततः निर्णय के लिए हितधारकों के समक्ष रखा जाएगा। अदालत ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारी किसान अस्थायी रूप से अपना प्रदर्शन स्थल बदल सकते हैं।

राजमार्गों को खाली कर सकते हैं या शायद अस्थायी रूप से चल रहे आंदोलन को निलंबित भी कर सकते हैं ताकि समिति हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद अपनी सिफारिशें दे सके। पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए दो सितंबर को समिति का गठन किया गया था। न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति ने किसानों को 18 दिसंबर को हरियाणा के पंचकूला में बैठक करने के लिए आमंत्रित किया है।

डल्लेवाल ने लिखे पत्र में कहा कि वह 26 नवंबर से अनशन पर हैं और मंगलवार को उनका आमरण अनशन 22वें दिन में प्रवेश कर गया है। शंभू सीमा पर ‘‘पुलिस ज्यादतियों'' के दौरान कम से कम 40 किसान तब घायल हो गए जब वे पैदल दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे थे। आपकी समिति का गठन माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा किसानों और सरकारों के बीच विश्वास बहाल करने के लिए किया गया था, लेकिन आपने अभी तक उसके लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल चार नवंबर को आपसे मिला था, लेकिन इतनी गंभीर स्थिति होने के बावजूद समिति को अभी तक खनौरी और शंभू आने का समय नहीं मिला है। मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि आप इतने विलंब के बाद सक्रिय हुए हैं। कैंसर पीड़ित डल्लेवाल (70) ने लिखा, ‘‘क्या यह समिति मेरी मौत का इंतजार कर रही थी? हमें समिति के सभी सदस्यों से ऐसी असंवेदनशीलता की उम्मीद नहीं थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi Chalo AndolanDelhi Chalo Marchfarmers' protestHaryana Policelatest newsMinimum Support PricemspPresident Harpal Bhandwasambhu border protestShambhu Borderकिसान आंदोलनखनौरी बॉर्डरन्यूनतम समर्थन मूल्यशंभू बॉर्डर