Farmers Protest : सरवन सिंह पंधेर ने कहा- केंद्र को 14 फरवरी की बैठक में सुलझाने चाहिए किसानों के मुद्दे
चंडीगढ़, 13 फरवरी (भाषा)
Farmers Protest : किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र को शुक्रवार की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए। केंद्र और आंदोलनकारी किसानों के बीच पिछले साल फरवरी में हुई चार दौर की बैठकों के बाद शुक्रवार को यह बैठक होने वाली है।
पंधेर ने शंभू सीमा पर बात की, जहां किसानों के विरोध प्रदर्शन के एक साल पूरा होने पर किसान महापंचायत आयोजित की गई थी। वे बैठक में किसानों की मुद्दों के समाधान करने की दिशा में केंद्र को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को रखने के लिए बैठक में भाग लेने की पूरी कोशिश करेंगे। डल्लेवाल इस बैठक में शामिल होने का प्रयास करेंगे लेकिन वह ठीक नहीं हैं।
कोहाड़ ने कहा, ‘‘केंद्र के समक्ष किसानों की मांगों को रखने के लिए डल्लेवाल बैठक में शामिल होना चाहते हैं।''संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दिए जाने समेत किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में खनौरी सीमा पर पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।