Farmers Protest : डल्लेवाल की चिकित्सा सहायता रोकी गई, ड्रिप के लिए नहीं मिल पाईं नसें; किसान संगठनों का दावा
चंडीगढ़, 9 फरवरी (भाषा)
Farmers Protest : किसान संगठनों आज दावा किया कि अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पिछले 6 दिनों से चिकित्सा सहायता रोक दी गई है, क्योंकि डॉक्टर ‘ड्रिप' लगाने के लिए उनकी नसें नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने कहा कि डल्लेवाल की चिकित्सा सहायता रोक दी गई है, क्योंकि उनकी नसें अवरुद्ध हैं और डॉक्टर ड्रिप लगाने के लिए उनकी नसें नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत किसानों की अन्य मांगों के लिए एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर हैं।
18 जनवरी को संयुक्त सचिव (कृषि) प्रिय रंजन के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में अपनी मांगों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है, जिसके बाद डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेना स्वीकार किया।
हालांकि, डल्लेवाल ने अपना अनशन समाप्त नहीं किया और उन्हें नसों के माध्यम से तरल पदार्थ दिया जा रहा था। खनौरी विरोध स्थल पर सरकारी डॉक्टरों की एक टीम तैनात है।