मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Farmers Protest : डल्लेवाल की हालत हुई और खराब, रक्तचाप काफी कम...पानी भी पिया नहीं जा रहा

किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल कर रहे हैं
जगजीत सिंह डल्लेवाल की फाइल फोटो।
Advertisement

जींद, 14 जनवरी (भाषा)

किसानों की मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 50 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत और खराब हो गई है।

Advertisement

डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रहे चिकित्सक अवतार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम किसान नेता की हालत और खराब हो गई थी और उनका रक्तचाप काफी कम हो गया था। बिस्तर पर लेटे हुए डल्लेवाल को उल्टी भी हुई थी।

हालांकि, तबीयत लगातार बिगड़ने के बावजूद डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है।  किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल कर रहे हैं।

डल्लेवाल से पानी भी नहीं पिया जा रहा 

इस बीच, किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने बताया कैथल से किसानों का जत्था डल्लेवाल के समर्थन में दातासिंह वाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा है। डल्लेवाल से पानी भी नहीं पिया जा रहा है और पानी पीने पर उन्हें उल्टियां हो रही हैं।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfarmers' protestfast unto deathHindi NewsJagjit Singh DallewalKhanauri Borderlatest newspunjab newsShambhu Borderआमरण अनशनकिसान आंदोलनखनौरी बॉर्डरजगजीत सिंह डल्लेवाल
Show comments