Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmers Protest : 13 महीने बाद जनता को बड़ी राहत...अमृतसर-दिल्ली NH खुला, गुजरने लगे वाहन

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया शंभू बॉर्डर का अवलोकन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अंबाला शहर, 20 मार्च (हप्र)

Farmers Protest : आखिरकार करीब 13 महीने के बाद अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग आज सायं आवागामन के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली अमृतसर वाले मार्ग पर लगाए गए अवरोधक हटाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने से अंबाला के व्यापारियों, कर्मचारियों, छात्रों सहित प्रत्येक वर्ग ने राहत की सांस ली है।

Advertisement

अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग अंबाला स्थित शंभू बैरियर को खोलने के दृष्टिगत वीरवार को उपायुक्त अजय सिंह तोमर व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने संबधित अधिकारियों के साथ वहां का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग हटवाने के तहत की जा रही कार्रवाई का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों से जानकारी ली कि यहां पर कंकरीट-बैरिकेडिंग हटाने का कार्य कब पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि कंकरीट बैरिकेडिंग हटाते हुए इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि ब्रिज को कोई नुकसान ना हो। उन्होंने ब्रिज कांन्सेनटल व सेफ्टी अधिकारियों को इस बारे निर्देश दिए।

विशेषज्ञों की देखरेख में तेजी से किया जा रहा कार्य 

एनएचएआई से आए अधिकारी पुलकित कटारिया ने उपायुक्त को बताया कि लोक निर्माण विभाग के संयुक्त प्रयासों से यहां पर कंकरीट-बैरिकेडिंग हटाने का कार्य बीती रात से किया जा रहा हैं। जेसीबी, हाईड्रा, ब्रेकर, पोकलेंन, ट्रक टिप्पर इत्यादि मशीनों से यह कार्य तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में तेजी से किया जा रहा है।

ब्रिज कास्टेल व सेफ्टी का भी ध्यान भी रखा जा रहा है, ताकि कोई क्षति न पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि खोली जाने वाली लेन यानी सड़क पर पार्टीशन करते हुए सेफ्टी कोन भी लगाए जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। पुलिस अधीक्षक सुुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए यहां पर पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेडिंग हटाने का कार्य किया जा रहा हैं।

इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग हरपाल सिंह, कार्यकारी अभियन्ता रितेश अग्रवाल, एनएचएआई से पुलकीत कटारिया, डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी रजत गुलिया, डीएसपी विजय कुमार के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement
×