ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers’ Protest : 13 महीने बाद जनता के लिए फिर खुला संगरूर-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग, लोगों ने ली राहत की सांस

13 महीने बाद बाद जनता के लिए फिर बहाल किया गया संगरूर-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग, शुरु हुआ वाहनों का गुजरना
Advertisement

संगरूर , 21 मार्च (गुरतेज सिंह प्यासा निस)

Farmers’ Protest : हरियाणा पुलिस ने आज खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए कंक्रीट बैरिकेड्स को बुलडोजर से हटा दिया है और यातायात बहाल कर दिया है। बता दें कि 13 महीने पहले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू किया था।

Advertisement

बुधवार देर रात पंजाब पुलिस ने किसानों को धरनास्थल से हिरासत में ले लिया और मोर्चा संभाल लिया था।इसके बाद गुरुवार सुबह से हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए और आज मुख्य मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया गया है।

खनौरी बॉर्डर पर करीब ढाई किलोमीटर के दायरे में पिछले 13 महीने 7 दिन से किसानों द्वारा लगाए गए किसान मोर्चे को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वहां से हटा दिया है और कार्रवाई के तीसरे दिन यह जगह पुलिस छावनी में भी तब्दील नजर आई। एसएसपी‌‌ सरताज सिंह चाहल के अनुसार आज संगरूर दिल्ली मार्ग खोल दिया गया है।

डीआईजी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू ने उन किसानों को अपील की जो धरने पर बैठे हुए थे वे अपना समान शिनाखत करके और सबूतों समेत दो गवाह लेकर लिजा सकते हैं। आज समान लेने आए कमानों का आरोप था कि उनके ट्रेक्टर ट्रालियों में काफी समान गायब है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsfarmers' protestHindi NewsJagjit Singh DallewalKhanauri BorderKisan Andolanlatest newsPunjab farmers protestpunjab newsSamyukt Kisan MorchaShambhu Borderआमरण अनशनएमएसपीकिसान आंदोलनकिसान महापंचायतजगजीत सिंह डल्लेवालपंजाब सरकार