Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmers’ Protest : शहीद शुभकरण सिंह के गांव बल्लों में गुरुद्वारा सिंह साहब रोड़ी से चलेगा किसानों का पैदल जत्था

एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसानी मांगों के लिए शंभू, खनौरी और रतनपुरा बॉर्डरों पर चल रहा किसान आंदोलन-02- 372वें दिन में पहुंचा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बड़ागुढ़ा 18 फरवरी (निस)

Farmers’ Protest : बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि दुसरे किसान आंदोलन में खनौरी बॉर्डर पर भाजपा सरकार की गोली से शहीद हुए किसान शुभकरण सिंह का पहला शहीदी समागम उसके पैतृक गांव बल्लों, रामपुरा फूल (बठिंडा) में मनाया जाएगा।

Advertisement

सिरसा जिले के किसान शहीद शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किसानों के पैदल जत्थे की रवानगी बुधवार, 19 फरवरी, सुबह 11 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा खंड बड़ा गुढ़ा के कस्बा रोड़ी से की जाएगी। कई गांवों के किसान पैदल जत्थे का हिस्सा बनेंगे। गांव बल्लों जाते समय किसानों के पैदल जत्थे का 19 फरवरी की रात को तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में होगा।

बड़ागुढ़ा कस्बा रोड़ी में बैठक के दौरान एकत्रित किसान

रात्रि विश्राम, 20 फरवरी को सुबह गुरुद्वारा साहिब में किसान आंदोलन की जीत के लिए व जगजीत सिंह डल्लेवाल की चढ़दी कला के लिए अरदास की जाएगी, उसके बाद किसानों का पैदल जत्था अपने दूसरे पड़ाव की ओर यात्रा शुरू करेगा। गुरप्रीत सिंह जैलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानी शहीद शुभकरण सिंह एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित अपनी मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए दिल्ली जा रहा था भाजपा सरकार ने उसे दिल्ली जाने से रोकने के लिए खनौरी बॉर्डर पर गोली मारकर शहीद किया।

जिन किसानी मांगों को लेकर संघर्ष करते हुए शुभकरण शहीद हुआ, हम सब मिलकर एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन कमीशन (सी टू पचास) फार्मूले के तहत फसलों के भाव, किसानों व मजदूरों की संपूर्ण कर्ज माफी सहित सभी मांगों को भारत सरकार से लागू करवाएं, यही किसानी शहीद शुभकरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

तैयारियों के लिए कस्बा रोड़ी में मीटिंग की गई, जिसमें मेजर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, हरविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह आदि किसान शामिल रहे।

Advertisement
×