ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers Protest: दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक किसान की मौत, कट की मांग को लेकर कर रहे थे आंदोलन

Farmers Protest: दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक किसान की मौत, कट की मांग को लेकर कर रहे थे आंदोलन
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा)

Farmers Protest: दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट की मांग को लेकर किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक किसान की शामली जिले के बाबरी थाना अंतर्गत भाजू गांव में मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

उपजिलाधिकारी हामिद हुसैन ने बताया कि किसान धीरेंद्र (45) की बुधवार को मौत हो गई हालांकि उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र के किसान पिछले तीन महीने से दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाजू गांव में फसल की ढुलाई में आसानी के लिए कट की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कट न होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुधवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने मृतक किसान के शव को धरना स्थल पर रखकर उसके परिवार को राहत देने की मांग की।

बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और आंदोलनकारी किसानों को आश्वासन दिया। हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Cut on Delhi-Dehradun National HighwayDainik Tribune newsDelhi Policefarmers' protestlatest newsNational News