मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Farmers Problems : भाजपा सरकार को किसानों की चिंता नहीं, दीपेंद्र हुड्डा बोले - 12 लाख टन गेहूं खुले में पड़ा, बारिश में खराब होने की आशंका

किसानों पर थोपी गई 12 प्रतिशत नमी वाली शर्त को 14 प्रतिशत किया जाए
Advertisement

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Farmers Problems : रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की मंडियों में 12 लाख टन गेहूं खुले में पड़े होने और खरीद एजेंसियों की दुर्व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज के और पिछले एक-दो दिन के अखबारों की सुर्खियों को ही देखें तो पता चल जाएगा कि प्रदेशभर में गेहूं खरीद में किस कदर अव्यवस्था फैली हुई है। 12 लाख टन गेहूं खुले में पड़ा है। अगर बारिश से गेहूं खराब हुआ तो किसान नहीं सरकार जिम्मेदार होगी।

शुक्रवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में दीपेंद्र ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में ही बारिश का पूर्वानुमान दिया है। ऐसे में अचानक बारिश से अगर फसल को नुकसान हुआ तो इसकी पूरी कसूरवार हरियाणा सरकार और उसकी खरीद एजेंसियां होंगी।

चूंकि एजेंसियों ने पहले खरीद शुरु करने में देरी की। उन्होंने कहा कि मंत्री जी मंडियों में जाने की बात तो कह रहे लेकिन अब तक उन्हें किसी मंडी में नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों पर 12 प्रतिशत नमी की ऐसी शर्त लगा दी कि उससे बचने के लिए किसान मंडी में अपनी फसल लाकर सुखाने को मजबूर हो गया।

उन्होंने मांग की है कि 12 प्रतिशत नमी वाली शर्त में राहत देकर उसे कम से कम 14 प्रतिशत किया जाए और खरीद व्यवस्था में उजागर हुई सभी खामियों को तुरंत दूर किया जाए। दीपेंद्र ने तंज़ कसा कि जिनको किसानों की चिंता ही नहीं वो कह रहे हैं कि किसान को चिंता की जरुरत नहीं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरे देश में जांच एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है। हरियाणा समेत कई राज्यों में विपक्ष के नेताओं पर केस दर्ज करके उन पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो नेता भाजपा ज्वाइन कर लेता है, उन्हें मुकदमों से राहत मिल जाती है। इतना ही नहीं, बीजेपी के शीर्ष नेता जिन्हें भ्रष्टाचारी बताते थे उन्हें अपना प्रमुख सहयोगी बना लिया है।

Advertisement
Tags :
BJP GovernmentCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeepender HoodafarmersHaryana GovernmentHaryana Mandiharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentRohtak MPदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार