Farmers-Centre Meeting : केंद्र और किसान के बीच 4 मई को होने वाली बैठक स्थगित, इस वजह से लिया गया ये फैसला
संगरूर 1 मई (गुरतेज सिंह प्यासा निस)
Farmers-Centre Meeting : केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 4 मई को होने वाली बैठक अब स्थगित हो गई है। यह निर्णय किसानों द्वारा बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए जाने के बाद लिया गया।
केंद्र सरकार ने पत्र के जरिए किसान संगठनों से अपील की है कि वे पंजाब सरकार को इस बैठक में अपने प्रतिनिधि भेजने की अनुमति दें। केंद्र ने यह भी कहा है कि पंजाब सरकार के बिना यह वार्ता अधूरी रहेगी।
इससे पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा था कि अगर केंद्र पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करती है तो किसान 4 मई को केंद्र के साथ होने वाली वार्ता का बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
इससे पूर्व, पंजाब सरकार ने दो सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले आंदोलनकारियों को हटा दिया था। किसानों को इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्र से बातचीत के लिए निमंत्रण मिला था।