नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (एजेंसियां)
सुप्रीमकोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने संबंधी याचिकाओं पर केंद्र, पंजाब और हरियाणा को नोटिस जारी किया है।कोर्ट ने तीनों से कल तक इस संदर्भ में जवाब तलब किया है। न्यायालय ने संकेत दिया कि वह विवाद सुलझाने के लिए देशभर के किसान संगठनों और सरकार के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित कर सकती है। न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को, प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों को पक्ष बनाने का आदेश दिया और मामले की आगे की सुनवाई बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं, केंद्र ने न्यायालय से कहा है कि सरकार किसानों के हितों के खिलाफ कुछ नहीं करेगी। सुप्रीमकोर्ट कल इस मामले की सुनवाई करेगा।