Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Farmer Leader Detentions: किसानों के प्रदर्शन से पहले पुलिस का एक्शन, जगजीत सिंह डल्लेवाल के घर पर नजरबंद

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 5 मई Farmer Leader Detentions: किसान नेताओं ने मंगलवार 6 मई को शंभू थान के घेराव का ऐलान किया है। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को घर‌‌ में नजरबंद कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की फाइल फोटो।
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 5 मई

Farmer Leader Detentions: किसान नेताओं ने मंगलवार 6 मई को शंभू थान के घेराव का ऐलान किया है। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को घर‌‌ में नजरबंद कर दिया है।

Advertisement

पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह चार बजे फरीदकोट स्थित उनके घर पहुंचे। डल्लेवाल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "सबको पता है कि मैं ज्यादा घूम-फिर नहीं सकता। इसके बावजूद सरकार डरी हुई है और मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है। सरकार की ओर से ऐसे आदेश दिए जा रहे हैं।"

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌किसान मोर्चा नेता सुखदेव सिंह भोजराज ने कहा कि 6 मई को शंभू थाने के घेराव को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लेना या गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।

संयुक्त किसान मोर्चा, अराजनीतिक भारत और किसान मजदूर मोर्चा से जुड़े किसान नेता सतर्क रहें। उनहोंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल, बलदेव सिंह सिरसा आदि को पुलिस ने नजरबंद कर दिया जबकि कुलविंदर सिंह पंजोला, हरदेव सिंह चिट्टी, गुरप्रीत सिंह छीना, शेरा अठवाल आदि कई अन्य नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें विभिन्न थानों में ले जाया गया।

‌‌ बता दें किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने 6 मई को शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर 'जबरदस्त विरोधी धरना' देने की घोषणा की हुई है। किसान संगठनों का आरोप है कि सरकार ने बलपूर्वक किसान आंदोलन को दबाया और धोखे से किसान नेताओं को हिरासत में लिया।

Advertisement
×