मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Prabhakar Karekar: हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का निधन

Prabhakar Karekar: उन्होंने शिवाजी पार्क इलाके में स्थित अपने आवास में बुधवार रात अंतिम सांस ली
पंडित प्रभाकर कारेकर की फाइल फोटो। एक्स अकाउंट @ShelarAshish
Advertisement

मुंबई, 13 फरवरी (भाषा)

Prabhakar Karekar: जाने-माने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का मुंबई में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

Advertisement

कारेकर के परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि गायक पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्होंने शिवाजी पार्क इलाके में स्थित अपने आवास में बुधवार रात अंतिम सांस ली।

गोवा में जन्मे कारेकर ने ‘बोलावा विठ्ठल पहावा विठ्ठल' और ‘वक्रतुंड महाकाय' को अपनी सुरीली आवाज में गाया। वह एक उत्कृष्ट गायक और एक बहुत अच्छे शिक्षक थे।

वह ‘आकाशवाणी' और दूरदर्शन के एक ‘ग्रेडेड' कलाकार थे। कारेकर ने पंडित सुरेश हल्दांकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सीआर व्यास के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

उन्हें तानसेन सम्मान, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और गोमंत विभूषण पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया। कारेकर ने ऑर्नेट कोलमैन और सुल्तान खान के साथ फ्यूजन संगीत में भी हाथ आजमाया था। उनके तीन बेटे हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPrabhakar KarekarPrabhakar Karekar passes awayप्रभाकर कारेकरप्रभाकर कारेकर का निधनहिंदी समाचार
Show comments