हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक राशिद खान का निधन
कोलकाता, 9 जनवरी (एजेंसी) हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को अनगिनत श्रोताओं तक अपनी आवाज में पहुंचाने वाले संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान (55) का मंगलवार की दोपहर यहां के एक अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर के कारण निधन हो गया। खान...
Advertisement
कोलकाता, 9 जनवरी (एजेंसी)
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को अनगिनत श्रोताओं तक अपनी आवाज में पहुंचाने वाले संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान (55) का मंगलवार की दोपहर यहां के एक अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर के कारण निधन हो गया। खान पिछले चार साल से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे और उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है । रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के पड़पोते थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैने उनके निधन के बारे में सुना। यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।’ अंतिम संस्कार बुधवार को होगा और उन्हें राजकीय सम्मान दिया जायेगा।
Advertisement
Advertisement
×