ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Family tragedy जयपुर में कार और ट्रेलर की भिड़ंत में 5 की मौत

जयपुर, 13 अप्रैल (एजेंसी) Family tragedy जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास...
Advertisement

जयपुर, 13 अप्रैल (एजेंसी)

Family tragedy जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास हुआ, जब एक कार और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, कार में सवार पांच सदस्य एक ही परिवार के थे और वे दौसा के खाटूश्याम मंदिर जा रहे थे। हादसा संभवत: ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटा अभिषेक सोनी (35), बहु प्रियांशी (30) और छह माह की पोती के रूप में की गई है। यह परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया था। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Car AccidentDausafamily deathJaipurKhatushyam templepolice investigationRajasthan accidentroad crashtrailerएक ही परिवार की मौतकार दुर्घटनाखाटूश्याम मंदिरजयपुरट्रेलर,दौसापुलिस जांचराजस्थान हादसासड़क हादसा