मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जम्मू कश्मीर के एडीजीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई

जम्मू, 23 जनवरी (एजेंसी) जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संज्ञान में...
Advertisement

जम्मू, 23 जनवरी (एजेंसी)

जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संज्ञान में आया है कि एडीजीपी आनंद जैन के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है, जिस पर एडीजीपी की प्रोफाइल तस्वीर लगी है। फर्जी अकाउंट में दावा किया है कि ये अकाउंट जम्मू कश्मीर विभाग के एडीजीपी, निदेशक, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं से जुड़ा है। प्रवक्ता ने कहा कि इस फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने व उनके भरोसे का फायदा उठाने के लिए किया जा रहा है। उन्हाेंने नागरिकों से सतर्क रहने और ऐसे फर्जी प्रोफाइल से आने वाले संदेशों से बचने का आग्रह किया गया है।

Advertisement

Advertisement