Fake CET Exam Notification : फर्जी फर्जी फर्जी... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CET एग्जाम का नोटिफिकेशन, आयोग ने दी सफाई
चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Fake CET Exam Notification : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के आयोजन को लेकर मची गफलत के बीच सोमवार को देर रात किसी शरारती तत्व ने सीईटी का शेड्यूल जारी कर दिया। यह कार्यक्रम जारी होने से पूरे हरियाणा में शोर मच गया। हरियाणा में सीईटी के आयोजन को लेकर कई माह से गफलत चल रही है। प्रदेश सरकार ने पहले 31 दिसंबर और फिर 31 मार्च तक सीईटी आयोजित करवाने का दावा किया था।
इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्ष द्वारा मचाए जा रहे शोर को शांत करते हुए ऐलान किया था कि मई माह में सीईटी का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद सीएमओ के अधिकारी तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी लगातार बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। इन बैठकों के आधार पर अटकलें चल रही हैं कि दो मई से प्रदेश में सीईटी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
इस बीच सोमवार की रात किसी ने सोशल मीडिया पर आयोग के हवाले से सीईटी का शेड्यूल जारी कर दिया। फर्जी नोटिफिकेशन के मुताबिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 2 मई से शुरू होनी बताई गई। दो मई तारीख लिखी होने के कारण प्रदेश भर के युवा सतर्क हो गए और रात में ही यह अधिसूचना पूरे हरियाणा में फैल गई। इसके बाद देर रात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी भी सतर्क हो गए।
आयोग चेयरमैन ने जांच के बाद देर रात फेसबुक पर पोस्ट जारी करते हुए इस अधिसूचना को पूरी तरह से फर्जी बताया। हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी-2025 को लेकर फैलाई जा रही खबर गलत है। उस नोटिफिकेशन पर कोई विश्वास न करे। आयोग जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। आप सभी ने काफी समय से इस अवसर की प्रतीक्षा की है। जल्द ही यह लंबा अंतराल खत्म होने वाला है।