मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिल्ली मेें तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (एजेंसी)राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ के दो स्कूलों और एक ‘नेवी चिल्ड्रन स्कूल’ को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि, गहन जांच के बाद अधिकारियों ने इसे अफवाह बताया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत...
Advertisement

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (एजेंसी)राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ के दो स्कूलों और एक ‘नेवी चिल्ड्रन स्कूल’ को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि, गहन जांच के बाद अधिकारियों ने इसे अफवाह बताया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ विद्यालयों और चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि स्कूलों में दमकल की एक-एक गाड़ी भेजी गई। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने स्कूलों में तुरंत तलाशी ली गई। स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहन जांच की। उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं। स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments