ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फडणवीस ही फाइनल, आज तीसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम

पीएम, 19 राज्यों के सीएम सहित हजारों लोग पहुंचेंगे शपथ ग्रहण समारोह में
जब खिलखिलाकर हंसे तीनों... मुंबई में बुधवार को सरकार गठन के मुद्दे के एक सवाल पर हंसते शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और राकांपा नेता अजीत पवार। असल में जब एक सवाल पर अजीत पवार ने कहा कि वह उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं तो शिंदे ने चुटकी ली, उनके पास सुबह के साथ-साथ शाम का भी अनुभव है। शिंदे का इशारा 2019 के उस घटनाक्रम की ओर था जब तड़के शपथ ली गयी थी। इसके साथ ही सभी हंस पड़े। फोटो : प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 4 दिसंबर (एजेंसी)

कई दिनों के सस्पेंस के बाद आखिरकार महाराष्ट्र के नये सीएम के लिए फडणवीस के नाम पर ही फाइनल मुहर लगी। मुंबई में बुधवार को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार शाम 5:30 बजे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा। बताया गया कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राकांपा के अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Advertisement

बुधवार को विधान भवन में हुई विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ऐलान किया कि फडणवीस (54) को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। विधायक दल की बैठक के बाद फडणवीस ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी थे। राजभवन से लौटने के बाद फडणवीस ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का पद एक तकनीकी व्यवस्था है। हम मिलकर काम करेंगे। हमारी जिम्मेदारी और चुनौती बढ़ गयी हैं।’

खूब वायरल हुआ- ‘मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा’

वर्ष 2019 में जब उद्धव नीत शिवसेना सत्ता में आई थी तो देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कहा था, ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना। मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा।’ बुधवार को जब देवेंद्र फडणवीस के फिर से सीएम बनने पर मुहर लगी तो सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हुआ।

जब खिलखिलाकर हंसे तीनों...

 

मुंबई में बुधवार को सरकार गठन के मुद्दे के एक सवाल पर हंसते शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और राकांपा नेता अजित पवार। असल में जब एक सवाल पर अजित पवार ने कहा कि वह शपथ लेने जा रहे हैं तो शिंदे ने चुटकी ली, ‘उनके पास सुबह का भी अनुभव है।’ शिंदे का इशारा 2019 के उस घटनाक्रम की ओर था जब तड़के शपथ ली गयी थी। इसके साथ ही सभी हंस पड़े। फोटो : प्रेट्र

Advertisement