मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Facebook ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के AI उद्यम में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Facebook Reliance Deal: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के AI उद्यम में मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की Facebook ओवरसीज 30 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड में...
Advertisement

Facebook Reliance Deal: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के AI उद्यम में मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की Facebook ओवरसीज 30 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

RIL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस और Facebook संयुक्त रूप से इस उद्यम में शुरुआती 855 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने 24 अक्टूबर, 2025 को रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड का गठन किया।

Advertisement

इसके मुताबिक, ''रिलायंस इंटेलिजेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में भारत में निगमित आरईआईएल, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Facebook ओवरसीज इंक (Facebook) के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी होगी।''

आरईआईएल एंटरप्राइज AI सेवाओं का विकास, विपणन और वितरण करेगा। कंपनी ने कहा, ''संयुक्त उद्यम समझौते के अनुसार, आरईआईएल में रिलायंस इंटेलिजेंस की 70 प्रतिशत और Facebook की शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।''

रिलायंस इंटेलिजेंस और Facebook ने संयुक्त रूप से 855 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। आरईआईएल के गठन के लिए किसी सरकारी या नियामक मंजूरी की आवश्यकता नहीं थी।

Advertisement
Tags :
Ambani AI ventureBusiness NewsFacebook Reliance dealHindi NewsMukesh AmbaniReliance Enterprise Intelligence Ltdअंबानी एआई उद्यमकारोबार समाचारफेसबुक रिलायंस डीलमुकेश अंबानीरिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेडहिंदी समाचार
Show comments