भारत में ‘अत्यधिक गरीबी’ घटकर 5.3 प्रतिशत पर आई : विश्व बैंक
नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी) विश्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अत्यधिक गरीबी दर 2011-12 में 27.1 प्रतिशत से एक दशक में तेजी से घटकर 2022-23 में 5.3 प्रतिशत रह गई। इस दौरान भारत...
Advertisement
नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)
विश्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अत्यधिक गरीबी दर 2011-12 में 27.1 प्रतिशत से एक दशक में तेजी से घटकर 2022-23 में 5.3 प्रतिशत रह गई। इस दौरान भारत ने 17.1 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला। हालांकि, विश्व बैंक ने भारत की मुद्रास्फीति दर को देखते हुए अपनी गरीबी रेखा की सीमा को संशोधित कर तीन डॉलर प्रतिदिन कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2024 में करीब 5.46 करोड़ लोग तीन डॉलर (लगभग 250 रुपये) प्रतिदिन से कम पर जीवन यापन कर रहे थे। मुफ्त और रियायती खाद्यान्न हस्तांतरण से गरीबी में कमी आई और ग्रामीण-शहरी गरीबी का अंतर कम हुआ।
Advertisement
Advertisement
×