गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर पर धमाका, पूर्व डिप्टी CM रंधावा ने मौके पर पहुंच तस्वीरें की वायरल
चंडीगढ़, 18 फरवरी (ट्रिन्यू)
Gurdaspur blast: पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में बीती रात आतंकियों ने एक पुलिस कर्मी के घर को निशाना बनाकर धमाका किया है। पुलिस इस मामले में अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बोल रही है लेकिन आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने एक पोस्ट डालकर इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। पंजाब में पुलिस थानों पर हो रहे हमलों व धमाकों की श्रृंखला में यह 12वां धमाका है। इस बीच, गुरदासपुर से कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार की सुबह घटनास्थल का दौरा करके तस्वीरें भी वायरल कर दी हैं।
गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आते डेराबाबा नानक विधानसभा हलके के गांव रायमल्ल में बीती रात जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका पुलिस कर्मी जतिंद्र सिंह के चाचा के घर पर हुआ। सूत्रों के अनुसार बीती रात जतिंदर सिंह को यहां आना था। गली से किसी ने ग्रेनेडनुमा कोई वस्तु फेंकी जो खिडक़ी तोड़ते हुए घर के भीतर गिरी और जोरदार धमाका हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गुरदासपुर के एसएसपी सुहेल कासिम मीर मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीमों ने वहां से सैंपल भरे। एसएसपी के अनुसार यह लो इंटेंसिटी धमाका था। जिसकी जांच की जा रही है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी कि बब्बर खालसा के आतंकी हैप्पी पासियां ने पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली।
हैप्पी पासियां के अनुसार यह धमाका शेरा मान की मदद से अंजाम दिया गया है। पोस्ट में कहा गया है कि आज जो घटना गांव रायमल में जतिंदर पुलिस वाले के घर ग्रेनेड हमला हुआ है, उकसी जिम्मेदारी मैं, हैप्पी पासियां और भाई शेरा मान लेता है। दो महीने पहले इसने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतारा लिया।
पहले भी इस इसने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत करता रहा, जो ना हमने पहले बर्दाश्त किया और न ही अब करेंगे। जिस भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी को ये सब करने का शौक है, वे एक बार अपने परिवार की तरफ देख कर ये शौक पैदा करें। हमारी तरफ से ईंट का जवाब पत्थर के साथ दिया जाएगा और जैसे पुलिस फेक एनकाउंटर करने से नहीं हट रही और नाजायज परिवारों को तंग करने से नहीं हट रही, बहुत जल्दी जवाब एक बहुत बड़ा एक्शन करके दिया जाएगा।
धमाके की घटना के बाद पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम एवं सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा परिवार से मिलने पहुंचे। रंधावा ने धमाके वाले स्थान की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा कि अगर ये घटनाएं न रुकी तो इसके जिम्मेदार वहीं होंगे। उन्होंने कहा- कल रात मेरे विधानसभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के रायमल्ल गांव में मेरे साथी पुलिस अधिकारी के चाचा के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ।
इससे पहले कि आपका पुलिस प्रशासन इस विस्फोट को "टायर फटने या कंप्रेसर फटने" के झूठ में बदल दे, मैं इस खतरनाक विस्फोट की तस्वीरें सांझा कर रहा हूं। सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रहे विस्फोट और मुख्यमंत्री की लगातार चुप्पी से पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। मुख्यमंत्री साहब, पंजाबियों में डर और दहशत का माहौल है क्योंकि उन्हें अब आप और आपके प्रशासन पर भरोसा नहीं रहा। यदि आप अब भी क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दोगे तो बुरी परिस्थितियों के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे। शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ।