मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

EX DGP Murder Case: पत्नी पल्लवी ने चाकू मारने से पहले चेहरे पर फेंका था मिर्च पाउडर

EX DGP Murder Case: पुलिस ने मामले की मुख्य संदिग्ध पल्लवी और उसकी बेटी कृति को हिरासत में लिया
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की फाइल फोटो।
Advertisement

बेंगलुरु, 21 अप्रैल (भाषा)

EX DGP Murder Case:  कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि पूर्व DGP की पत्नी पल्लवी ने उन्हें चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले की मुख्य संदिग्ध पल्लवी और उसकी बेटी कृति को हिरासत में लिया है। बिहार के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए।

उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला। सूत्रों ने कहा, "तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था।"

सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर कई बार चाकू घोंपा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को ‘वीडियो कॉल' किया और कथित तौर पर कहा, ‘‘मैंने राक्षस को मार दिया है।''

सूत्रों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था।

पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था।

जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को 'सिजोफ्रेनिया' (एक मानसिक विकार) नामक बीमारी थी और वह उसकी दवा भी ले रही थी। प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्हें एक मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।

हत्या में बेटे को मां और बहन की संलिप्तता का ‘गहरा संदेह'

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की मौत के मामले में उनके बेटे ने अपने पिता की हत्या में अपनी मां और बहन की संलिप्तता का ‘गहरा संदेश' जताया जिसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी। पूर्व डीजीपी के बेटे ने कहा, "इन धमकियों के कारण मेरे पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे।" कार्तिकेश ने आरोप लगाया, "दो दिन पहले मेरी छोटी बहन वहां गई और उन पर (पूर्व डीजीपी) घर लौटने का दबाव बनाया।"

शिकायत में कार्तिकेश ने कहा, "कृति पिताजी को वापस ले आई थी, जबकि वह वापस आने को तैयार नहीं थे।" उन्होंने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब वह डोमलूर स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में था, तब उसके पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने उसे फोन कर बताया कि उसके पिता सीढ़ियों के नीचे पड़े हुए हैं।

कार्तिकेश ने बताया, "मैं घर पहुंचा (जो एचएसआर लेआउट में स्थित है) तो वहां पुलिस अधिकारी और लोग मौजूद थे। मेरे पिता खून से लथपथ पड़े थे और उनके सिर और शरीर पर घाव थे। उनके शव के पास एक टूटी हुई बोतल और एक चाकू पड़ा था। इसके बाद उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया।"

कार्तिकेश ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा, "मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं। मुझे पूरा संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं। मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं।"

पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले की सच्चाई विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी : गृह मंत्री

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले पर गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि विस्तृत जांच के बाद ही सच पता चल पाएगा। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट स्थित अपने आवास में खून से लथपथ मृत पाए गए थे।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी (पल्लवी) ने उनकी हत्या की है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।" मंत्री ने कहा कि जब वह 2015 में गृह मंत्री थे तब प्रकाश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बने थे। जब परमेश्वर से पूछा गया कि हत्या की वजह क्या हो सकती है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है और जांच अधिकारी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पति-पत्नी के बीच कथित अनबन और पल्लवी के 'शिजोफ्रेनिया' (एक मानसिक विकार) से पीड़ित होने की जानकारी नहीं है।

Advertisement
Tags :
Former DGP murder caseFormer DGP of KarnatakaHindi NewsIPS murder caseOmprakash murder caseआईपीएस हत्या मामालाओमप्रकाश हत्या मामलाकर्नाटक के पूर्व डीजीपीपूर्व डीजीपी हत्या मामलाहिंदी समाचार