बिहार चुनाव दूसरे चरण के लिए सबने झोंकी ताकत
रिकॉर्ड मतदान विपक्ष के लिए 65 वोल्ट का झटका : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘65 वोल्ट का झटका’ दिया है और अब उसकी रात की नींद उड़ गई है। मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने व्यापक प्रचार अभियान का समापन करते हुए दावा किया कि अगर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाला विपक्ष सत्ता में आता है, तो लोगों के सिर पर ‘कट्टा’ रखकर उनसे हाथ ऊपर करवाएगा। प्रधानमंत्री ने पश्चिम चंपारण के बेतिया में अपनी अंतिम सभा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं फिर आऊंगा, नयी राजग सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए।’
मोदी राज के खिलाफ वही लड़ाई जो बापू ने अंग्रेजों से लड़ी : प्रियंका
कटिहार/भागलपुर : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी आज जिस लड़ाई को लड़ रही है, वह वही संघर्ष है जो महात्मा गांधी ने कभी ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ा था। उन्होंने कहा कि आज यह लड़ाई ‘मोदी साम्राज्य’ के खिलाफ है। बिहार के कटिहार, भागलपुर और पूर्णिया जिलों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार में ‘कट्टा’ और ‘दो नली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपने पद की गरिमा नहीं कायम रख रहे हैं। प्रियंका ने भाजपा पर नकली राष्ट्रवाद का आरोप लगाया।
कुल 65.08 प्रतिशत हुआ मतदान
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, छह नवंबर को हुए मतदान में 3.75 करोड़ पात्र मतदाताओं में से रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां अधिकारी निलंबित, केस दर्ज
समस्तीपुर : यहां सड़क किनारे बड़ी संख्या में ‘वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) मशीन से प्राप्त पर्चियां मिलने के बाद एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्रवासी मजदूर हैं बिहार चुनाव के असली ‘एक्स फैक्टर’ : प्रशांत किशोर
सुपौल : जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी मजदूर और युवा असली ‘एक्स फैक्टर’ हैं, न कि महिलाएं। उन्होंने कहा कि पहले प्रवासी मजदूरों के पास विकल्प नहीं था।
