पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन अब ब्रह्मोस की पहुंच में : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ इकाई में निर्मित ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की पहली खेप का अनावरण किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब जीत हमारी आदत बन चुकी है। अब हमें इस आदत को बनाए रखने के साथ-साथ इसे और भी मजबूत करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा, ‘अब सबको भरोसा है कि हमारे विरोधी ‘ब्रह्मोस’ से नहीं बच पाएंगे। जहां तक पाकिस्तान की बात है, उसकी एक-एक इंच जमीन अब ब्रह्मोस की पहुंच में है। ऑपरेशन सिंदूर में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक ‘ट्रेलर’ था, लेकिन उसने ही पाकिस्तान को यह अहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह...।’
सिंह ने अपने भाषण में उपरोक्त पंक्ति पूरी नहीं, बल्कि वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘अब मुझे आगे बोलने की कोई जरूरत नहीं है-आप खुद समझदार हैं।’