Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ethiopia Volcano इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख भारत की ओर, एयरलाइंस अलर्ट पर

Global Air Alert इथियोपिया के निष्क्रिय पड़े ‘हैली गबी’ ज्वालामुखी से रविवार को अचानक विस्फोट हुआ, जिसके बाद विशाल राख के गुबार ने आसमान को ढक लिया और उसका रुख अब भारत की ओर हो गया है। इस संभावित खतरे...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इंडिगो ने एक्स पर कहा, ‘इथियोपिया के हैली गब्बी ज्वालामुखी के हालिया विस्फोट के बाद राख के बादल पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहे हैं।’
Advertisement

Global Air Alert इथियोपिया के निष्क्रिय पड़े ‘हैली गबी’ ज्वालामुखी से रविवार को अचानक विस्फोट हुआ, जिसके बाद विशाल राख के गुबार ने आसमान को ढक लिया और उसका रुख अब भारत की ओर हो गया है। इस संभावित खतरे को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया और आकासा एयर ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। तीनों एयरलाइनों ने कहा है कि उनकी टीमें लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं और अंतरराष्ट्रीय एविएशन एजेंसियों के साथ तालमेल में काम कर रही हैं।

विस्फोट के बाद अंतरराष्ट्रीय निगरानी बढ़ी

टूलूज़ वॉल्कैनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर (VAAC) के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे (यूटीसी) विस्फोट शुरू हुआ। यह लगभग 10,000 वर्ष बाद इस ज्वालामुखी की पहली गतिविधि है। फिलहाल विस्फोट रुक चुका है, लेकिन राख का एक बड़ा गुबार उत्तर भारत की दिशा में बढ़ रहा है। मौसम और विमानन एजेंसियां इसकी दिशा और घनत्व पर लगातार नजर रख रही हैं।

Advertisement

एयरलाइंस की तैयारी

इंडिगो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘राख के बादल पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहे हैं। हम यात्रियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी 6E टीमें हर समय सक्रिय हैं और किसी भी सहायता के लिए तैयार हैं।’

Advertisement

एयर इंडिया ने भी कहा कि उनके परिचालन पर अभी कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, लेकिन सभी एहतियाती कदम सक्रिय कर दिए गए हैं। एयरलाइन ने कहा, ‘हम अपने क्रू और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी सावधानियां बरत रहे हैं। ग्राउंड टीमें स्थिति की निरंतर निगरानी कर रही हैं।’

आकाशा र ने बयान जारी कर बताया कि वे इथियोपिया में ज्वालामुखीय गतिविधियों और उसके संभावित असर पर करीबी नजर रखे हुए हैं। कंपनी ने कहा, ‘सुरक्षा और यात्री कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जरूरी कदम उठाते रहेंगे।’

मुंबई एयरपोर्ट की एडवाइजरी

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट से पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों का एयरस्पेस प्रभावित हुआ है। यात्रियों से कहा गया है कि वे उड़ान की स्थिति जांचने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हों।

वैज्ञानिकों की चेतावनी

वैज्ञानिकों के अनुसार, ‘हैली गबी’ ज्वालामुखी इथियोपिया के एरटा एले पर्वत श्रृंखला में स्थित है और इसके अंतिम विस्फोट के लगभग 10 से 12 हजार वर्ष बाद यह अचानक सक्रिय हुआ है। अल अरेबिया की रिपोर्ट में बताया गया कि राख के गुबार लाल सागर पार कर ओमान और यमन तक पहुंच गए, जिसके बाद उनका रुख पूर्व की ओर भारत की दिशा में मुड़ गया।

Advertisement
×