Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ethiopia Volcano Erupts : ज्वालामुखी की राख... कई उड़ानें रद्द; DGCA ने एयरलाइंस-हवाई अड्डों को जारी की एडवाइजरी

क्षेत्र में संचालित उड़ानों के लिए तत्काल एहतियाती उपाय किए गए हैं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Ethiopia Volcano Erupts : मस्कट उड़ान सूचना क्षेत्र (FIR) के ऊपर ज्वालामुखीय राख की गतिविधि के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरनाक उड़ान स्थितियों की चेतावनी जारी होने के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी भारतीय एयरलाइनों को तत्काल परिचालन सलाह जारी की। नियामक ने पुष्टि की कि टूलूज और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने ज्वालामुखीय राख की सलाह और एक एएसएचटीएएम जारी किया है। इससे इस क्षेत्र में संचालित उड़ानों के लिए तत्काल एहतियाती उपाय किए गए हैं।

डीजीसीए ने कहा कि दिन में पहले सभी एयरलाइनों को जारी की गई इस सलाह को तत्काल सुरक्षा निर्देश माना जाना चाहिए। सभी भारतीय एयरलाइनों को भेजे गए ईमेल में लिखा था कि यह सभी भारतीय विमानन ऑपरेटरों को मस्कट एफआईआर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली हालिया ज्वालामुखीय राख गतिविधि के बारे में सूचित करने के लिए है... आपके तत्काल संदर्भ और आवश्यक कार्रवाई के लिए ज्वालामुखीय राख संबंधी सलाह की एक प्रति संलग्न है।

Advertisement

Advertisement

डीजीसीए के अनुसार, एयरलाइनों को ज्वालामुखीय राख से संबंधित संचालन नियमावली की गहन समीक्षा करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित कर्मचारियों को पूरी जानकारी दी जाए। नियामक ने इस बात पर जोर दिया कि राख के बादलों से इंजनों, वैमानिकी और दृश्यता को होने वाले खतरों को देखते हुए, निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन अनिवार्य है।

इस एडवाइजरी में पायलटों, डिस्पैचर्स और केबिन क्रू के लिए कई तरह की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इनमें प्रकाशित राख-प्रभावित हवाई क्षेत्र व उड़ान स्तरों से सख्ती से बचना, रूटिंग, ईंधन योजना में बदलाव, किसी भी विमान में संदिग्ध राख मिलने पर तुरंत सूचना देना शामिल है। डीजीसीए ने कहा कि क्रू को इंजन के प्रदर्शन में गड़बड़ी, केबिन के अंदर धुआं या दुर्गंध जैसे संकेतों पर नजर रखनी चाहिए। डिस्पैच कर्मियों को चौबीसों घंटे एडवाइजरी, नोटैम, ऐशटैम और मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखनी होगी।

Advertisement
×