मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Estate Battle : करिश्मा के बच्चों ने कोर्ट में दिवंगत पिता की कथित वसीयत पर उठाए सवाल, कहा- दस्तावेज में घोर त्रुटिया

वसीयत में कुछ “गलतियां” थीं, जो संजय कपूर के लिए “बहुत ही असामान्य” थीं
Advertisement

Estate Battle : अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की कथित वसीयत की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि दस्तावेज में “घोर त्रुटियां” हैं और इसे उन्होंने (संजय कपूर ने) नहीं तैयार किया होगा।

समायरा और कियान राज की ओर से पेश वकील ने न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष दलील दी कि वसीयत में कुछ “गलतियां” थीं, जो संजय कपूर के लिए “बहुत ही असामान्य” थीं। पीठ समायरा और कियान की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता की लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के बंटवारे से जुड़ी कथित वसीयत को चुनौती दी है। वकील ने कहा कि उनके (संजय कपूर के) अपने बच्चों के साथ बहुत अच्छे संबंध थे। वह वसीयत में अपनी बेटी का पता गलत कैसे लिख सकते थे।

Advertisement

वह अपने बेटे का नाम कई जगहों पर गलत तरीके से कैसे लिख सकते थे। यह वसीयत संजय कपूर की ‘प्रतिष्ठा घटाती' है। वकील ने कहा कि यह बहुत ही लापरवाही भरा है। इस वसीयत में घोर त्रुटियां हैं। यह वह वसीयत नहीं है, जिसे संजय कपूर ने तैयार की हो, पढ़ी हो या बनाई हो। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बच्चों की सौतेली मां प्रिया कपूर के अलावा किसी और ने यह वसीयत तैयार की हो। अगर यह वसीयत जाली है, तो इसे सिर्फ एक ही व्यक्ति ने तैयार किया होगा। पीठ मंगलवार को याचिका पर सुनवाई जारी रखेगी।

समायरा और कियान ने 9 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट में प्रिया पर “लालची” होने का आरोप लगाया था तथा उन्हें “सिंड्रेला की सौतेली मां” जैसा बताया था। परीकथा सिंड्रेला में, एक युवती (सिंड्रेला) की सौतेली मां उसके साथ दुर्व्यवहार करती है और अपना सारा ध्यान अपनी दो बेटियों पर केंद्रित करती है।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActressDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi High CourtHindi NewsKarisma KapoorKarisma Kapoor Petitionlatest newsPriya Kapoorsanjay kapoorदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments