जासूसी : बर्खास्त सीआरपीएफ जवान की हिरासत 10 दिन बढ़ायी
नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी) दिल्ली की एक अदालत ने पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने को लेकर गिरफ्तार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरएपीएफ) के बर्खास्त जवान की एनआईए हिरासत बृहस्पतिवार को और 10 दिन के लिए बढ़ा...
Advertisement
नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)
दिल्ली की एक अदालत ने पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने को लेकर गिरफ्तार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरएपीएफ) के बर्खास्त जवान की एनआईए हिरासत बृहस्पतिवार को और 10 दिन के लिए बढ़ा दी। मामले में आरोपी मोती राम जाट को 15 दिन की हिरासत समाप्त होने के बाद विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया।
Advertisement
न्यायाधीश ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अनुरोध पर उसे और 10 दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। न्यायाधीश ने यह आदेश एनआईए द्वारा दायर अर्जी पर पारित किया। एजेंसी ने अर्जी में दावा किया था कि जांच के दौरान बरामद इलेक्ट्रॉनिक आंकड़ों के आधार पर आरोपी से हिरासत में लेकर पूछताछ की आवश्यकता है।
Advertisement
Advertisement
×