मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में आज से लीजिए फूलों का आनंद

नयी दिल्ली, 1 फरवरी (एजेंसी) अमृत उद्यान रविवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और आगंतुक 30 मार्च तक यहां आ सकेंगे। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि लोग सप्ताह...
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 फरवरी (एजेंसी)

अमृत उद्यान रविवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और आगंतुक 30 मार्च तक यहां आ सकेंगे। राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि लोग सप्ताह में मंगलवार से रविवार छह दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच उद्यान में घूमने के लिए आ सकते हैं। हालांकि रखरखाव के कारण सोमवार को यह बंद रहेगा।

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान के शीतकालीन वार्षिक संस्करण 2025 के उद्घाटन में भाग लिया। उद्यान में बुकिंग और प्रवेश निःशुल्क है और इसके लिए राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक पोर्टल से पास लेना होगा।

बयान में कहा गया कि बिना बुकिंग के लोगों को पार्क में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा जो नॉर्थ एवेन्यू से राष्ट्रपति भवन के करीब है।

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे के बीच शटल बस सेवा उपलब्ध होगी। इस वर्ष ट्यूलिप के साथ-साथ, आगंतुक अमृत उद्यान में 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे।

Advertisement
Show comments