मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ENG vs IND : भारतीय टीम को लेकर कोच गंभीर का इरादा बुलंद, कहा- इंग्लैंड में हर गेंद पर पेश करेंगे चुनौती...

इंग्लैंड दौरे को यादगार बनाने के लिए हर गेंद पर चुनौती पेश करें : गंभीर
Advertisement

बेकेनहैम (इंग्लैंड), 12 जून (भाषा)

ENG vs IND : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम से अपने ‘कम्फर्ट जोन' (सहज स्थिति) से बाहर निकलने और संन्यास ले चुके स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा व आर अश्विन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला को ‘यादगार' बनाने को कहा। भारत 2007 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा।

Advertisement

दोनों टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट श्रृंखला 20 जून को लीड्स में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। गंभीर ने ‘बीसीसीआई टीवी' से अश्विन, रोहित और कोहली के हाल ही में संन्यास का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरे को देखने के दो तरीके हैं। एक तो यह कि हम अपने 3 सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना हैं या हमें देश के लिए कुछ खास करने का यह अभूतपूर्व अवसर मिला है।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह शुभमन गिल की अगुआई वाली मौजूदा टीम में कुछ खास हासिल करने के लिए ‘जुनून और प्रतिबद्धता' महसूस कर सकते हैं। जब मैं इस समूह को देखता हूं तो मुझे कुछ खास करने की भूख, जुनून और प्रतिबद्धता दिखती है। अगर हम त्याग करते हैं, अगर हम अपनी सहज स्थिति से बाहर आते हैं, अगर हम हर दिन नहीं बल्कि हर सत्र, हर घंटे और हर गेंद पर चुनौती पेश करना शुरू करते हैं तो मुझे लगता है कि हम इसे एक यादगार दौरा बना सकते हैं।

गंभीर ने इंग्लैंड दौरे पर पूरी टीम का स्वागत किया और बी साई सुदर्शन से शुरुआत करते हुए कुछ सदस्यों की विशेष सराहना की। भारतीय कोच ने कहा कि पहली बार टेस्ट टीम में बुलाया जाना हमेशा खास होता है, इसलिए मैं साई का स्वागत करना चाहता हूं। इनके लिए बल्ले से 3 महीने शानदार रहे हैं और सुनिश्चित कीजिए कि आपका लाल गेंद का करियर बेहद सफल हो। गंभीर ने उम्मीद जताई कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टेस्ट क्रिकेट में भी अपना प्रभाव छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं अर्शदीप सिंह का स्वागत करना चाहता हूं। आपने सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे यकीन है कि आप लाल गेंद से भी अपना जलवा बिखेरेंगे। इस 43 वर्षीय कोच ने इसके बाद गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत की पीठ भी थपथपाई। गंभीर ने कहा कि मैं शुभमन को भी बधाई देना चाहता हूं जो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। अपने देश की टेस्ट टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। बधाई हो। ऋषभ पंत को भी जो अब नेतृत्व समूह का हिस्सा हैं।

गंभीर ने करुण नायर की भी तारीफ की जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी की। वापसी कभी आसान नहीं होती, जिसने 7 साल बाद वापसी की हो, उसका पिछला साल शानदार रहा। आपने जितने रन बनाए हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात कभी हार ना मानने का जज्बा। यह इस समूह में सभी के लिए प्रेरणादायक है। करुण नायर का स्वागत है।

Advertisement
Tags :
2025-27 ICC World Test Championshipcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsENG vs INDengland india test seriesGautam GambhirHindi NewsIndian Cricket Teamlatest newsRohit SharmaShubman GillSports NewsUKVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार