उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, गोलीबारी जारी
जम्मू, 9 अप्रैल (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उधमपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि तलाशी अभियान के दौरान...
Advertisement
जम्मू, 9 अप्रैल (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उधमपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में गोलीबारी जारी है और सुरक्षा बल चौतरफा घेराबंदी कर आतंकियों पर दबाव बनाए हुए हैं। यह मुठभेड़ 24 मार्च से शुरू हुए अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत कठुआ जिले के सनयाल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकियों की तलाश जारी है।
Advertisement
गौरतलब है कि 27 मार्च को इसी इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे, जबकि चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तब से सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाते हुए लगातार ऑपरेशन चला रही हैं।
Advertisement